जिंदगी के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता भोजन और पानी की है। कहा भी गया है-बिन पानी सब सून। यदि कोई घर, मकान आदि बनाता है तो उसके वाटर कनेक्शन सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। कभी पानी का कनेक्शन लेने के लिए विभाग में अफरा तफरी मची रहती थी, लेकिन अब देश के अधिकांश शहरों में पानी का कनेक्शन लेने की यह सुविधा आनलाइन उपलब्ध है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताएंगे कि आप पानी का कनेक्शन आनलाइन कैसे लें सकते हैं? आइए, शुरू करते हैं-
Apply for New Water Connection" width="700" height="400" />
Contents showदोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली है। हम आपको बताते हैं कि यदि आप दिल्ली के निवासी है तो आप पानी का कनेक्शन आनलाइन कैसे लें सकते हैं। आपको बता दें कि वाटर कनेक्शन के लिए कही सरकारी कार्यालयों में भटकने की जरूरत नही है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की वेबसाइट पर जाकर आप पानी के कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान सी है, जिसके लिए आप कुछ steps follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से है-
नए वाटर कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया –
Total Time: 30 minutes
Apply for New Water Connection" width="502" height="375" />
सर्वप्रथम आपको दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://djb.gov.in/ पर जाना होगा।
Apply for New Water Connection" width="800" height="495" />
ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको apply new connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा। apply new connection के विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होकर आएगा। इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
इस चरण में आपको अपनी जानकारी नाम, पिता का नाम आदि भरने के साथ फ़ोटो अपलोड करना होगा। याद रखिए कि आपकी फोटो का साइज़ 150 kb से कम हो।
इसके बाद आप बताई गई जगह पर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें। preview करके देख लें कि आपका फार्म सही भरा गया है या नहीं।
यदि फार्म में सभी जानकारी सही भरी गई हैं तो submit के विकल्प पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपका आवेदन submit हो जाएगा।
मित्रों, आइए अब आपको यह बताते हैं कि आपको पानी का आनलाइन कनेक्शन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
दोस्तों, आपको बता दें कि अलग अलग मीटरों के साइज के लिए अलग अलग सिक्योरिटी तय की गई है, जो कि इस प्रकार से है-
15 mm के मीटर के लिए.400/-20 mm के लिए 800/-, 25 mm के लिए.1000/-, 40 mm के लिए 1600/-, 50 mm के लिए. 2700/-80 mm के लिए 3400/-, 100 mm के लिए 5000/-, 150 mm के लिए 7600/-, 200 mm के लिए 16500/-, 250 mm के लिए 20000/-, जबकि 300 mm के लिए 29000/- की सिक्योरिटी रखी गई है।
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि आपका मीटर तेज चल रहा है या डिफेक्टिव है तो आवश्यक फीस डिपाजिट के 15 दिन के भीतर उसकी जांच कर दी जाती है। ग्राहकों को सात दिन यानी एक सप्ताह के भीतर नतीजा बता दिया जाता है। विभाग की ओर से डिफेक्टिव मीटर लगाए जाने की स्थिति में विभाग की ओर से मीटर को बदला जाता है।
दोस्तों, यदि अगर आप हरियाणा के रहने वाले है तो यहां भी पानी का कनेक्शन आनलाइन ले सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी दिल्ली में पानी का कनेक्शन लेने जैसी ही है। यह इस प्रकार है-
दोस्तों, आइए अब आपको बताते हैं कि यदि आप पंजाब राज्य के निवासी हैं तो आप पानी का आनलाइन कनेक्शन कैसे हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां भी लोगों की सुविधा को देखते हुए घर बैठे आनलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
Step 2 – होमपेज खुलने के बाद आपको menu bar में न्यू वाटर कनेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर click करना होगा।
Step 3 – इसके बाद फार्म में आपको अपने क्षेत्र का चुनाव करने के साथ ही connection water connection का प्रकार चुनना होगा।
Step 4 – इसके बाद आपको फ़ोटो और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
Step 5 – फार्म में भरी गई जानकारी को एक बार फिर चेक करें और submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
Step 6 – इसके बाद विभाग के कर्मचारी आपकी दी गई जानकारी चेक करेंगे और इसके बाद आपके पानी के कनेक्शन को मंजूरी मिल जाएगी।
मित्रों, यहां हमने आपको हरियाणा और पंजाब में ऑनलाइन पानी के कनेक्शन कैसे लें, इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि इसी तरह अलग-अलग राज्यों में पानी का कनेक्शन ऑनलाइन लेने की अलग-अलग व्यवस्था है, लेकिन तकरीबन सभी राज्यों में लगभग यही प्रक्रिया है। संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेजों के साथ ही फीस जमा करके पानी का कनेक्शन हासिल कर सकते हैं।
दोस्तों, आपको बता दें कि जिस तरह पानी का कनेक्शन ऑनलाइन देने की व्यवस्था देश के विभिन्न राज्यों में की गई है, उसी प्रकार यहां पर इस कनेक्शन के लिए फीस भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। जैसे उत्तराखंड में पानी का कनेक्शन करीब ढाई हजार रुपे में दिया जा रहा था उसी प्रकार दूसरे राज्य में यह फीस ₹500 भी हो सकती है। यानी आप समझ ही गए होंगे कि यह विषय राज्य के अधीन है। इसके संबंध में किसी भी तरह का शुल्क बढ़ाने संबंधी फैसला संबंधित राज्य की कैबिनेट में लिया जाता है।
यहां आपको यह बात भी साफ कर दे कि यदि आपके पास सारे आवश्यक दस्तावेज हैं तो आप पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यदि आप कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने में सफल नहीं होते तो आपको पानी का कनेक्शन नहीं मिलेगा इसलिए फॉर्म भरते हुए सारी जानकारी और दस्तावेज भी आवश्यक रूप से चेक कर ले ताकि बाद में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
साथियों, पानी का मुद्दा विभिन्न राज्यों में चुनाव के दौरान भी एक अहम मुद्दा रहता है। आपको बता दें कि हाल ही में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत एक योजना शुरू कर दी गई है, जिसमें पानी का कनेक्शन केवल ₹1 में दिए जाने का प्रावधान किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित घरों तक पानी का लाभ पहुंचाया जा सके। यह योजना हर घर नल योजना के नाम से जानी जाती है। इसके तहत उत्तराखंड की बड़ी आबादी को लाभ मिलने की बात बताई जा रही है।
वहीं, दिल्ली में फ्री पानी मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है बताया जाता है कि 53 लाख लोगों को इस योजना से लाभ पहुंच रहा है। कई लाख लीटर पानी इस योजना के तहत मुहैया कराया गया है। आपको यह भी साफ कर दें कि पानी का कनेक्शन कामर्शियल और व्यक्तिगत दोनों तरीके से लिया जा सकता है। सरकारी संस्थाओं के बिहाफ (behalf) पर कनेक्शन लेने में व्यक्ति को अपना सरकारी पहचान पत्र भी प्रदान करना होता है।
इसके अलावा यदि कोई अपने यहां रेन या रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराना चाहता है तो उसके लिए भी उसको अलग से आवेदन करना पड़ता है। जल विभाग की तरफ से एक टीम जाकर स्थल का निरीक्षण करती है और सभी दस्तावेजों के पूरे होने और निर्धारित शुल्क जमा होने के बाद संबंधित को कनेक्शन (connection) अप्रूव (approve) कर दिया जाता है।
आप बताये गए तरीके से घर बैठे ऑनलाइन वाटर कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
वाटर कनेक्शन का शुल्क दुरी पर निर्भर करता है जैसे – 15 mm के मीटर के लिए.400/-20 mm के लिए 800/-, 25 mm के लिए.1000/-, 40 mm के लिए 1600/-, 50 mm के लिए. 2700/-80 mm के लिए 3400/-, 100 mm के लिए 5000/-, 150 mm के लिए 7600/-, 200 mm के लिए 16500/-, 250 mm के लिए 20000/-, जबकि 300 mm के लिए 29000/- की सिक्योरिटी रखी गई है।
वाटर कनेक्शन जल बोर्ड द्वारा दिया जाता है। हर राज्य की अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट हैं।
कुछ राज्यों में अभी भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जातें हैं, इसलिए ऐसे राज्यों में आपको ऑफलाइन ही अप्लाई करना होगा।